फरीदाबाद, दिसम्बर 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को जिला रजिस्ट्रार, फम्र्स एंड सोसायटीज़ कार्यालय में कार्यरत एक सहायक को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को ब्यूरो की टीम आरोपी को अदालत में पेश करेगी। ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो के अधिकारियों को बताया कि सहायक राजीव गुप्ता ने उनसे ढाई लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। यह राशि आरोपी ने राज्य रजिस्ट्रार के समक्ष गुरुद्वारे के चुनाव को लेकर लंबित एक अपील में शिकायतकर्ता के पक्ष में निर्णय करवाने के लिए मांगी थी। शिकायत के बाद ब्यूरो की टीम ने मंगलवार शाम को बीके अस्पताल परिसर से आरोपी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्ता...