लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू में चल रहे यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट में गुरुवार को रजिस्ट्रार इलेवन और कैश एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें रजिस्ट्रार इलेवन की टीम ने मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया। कैश एकादश की टीम ने 10 ओवर में 103 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजिस्ट्रार इलेवन की टीम ने कप्तान डॉ. आरके सिंह और ऋतिक की शानदार पारी के दम पर जीत का खिताब अपने नाम किया। परीक्षा का परिणाम घोषित एकेटीयू ने सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत बीएफए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर, बीएफएडी के प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर और एमबीए एकीकृत का प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। किसी तरह की समस्या आने पर परीक्ष...