मेरठ, जून 10 -- चौ.चरण सिंह विवि में मंगलवार को डॉ.अनिल कुमार यादव ने बतौर रजिस्ट्रार कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे कानपुर विवि में रजिस्ट्रार पद से सीसीएसयू में स्थानांतरित होकर आए हैं। डॉ.अनिल यादव के साथ ही लंबे अर्से से असाधारण चिकित्सा पर चल रहे परीक्षा नियंत्रक डॉ.अश्विनी शर्मा भी कैंपस पहुंच गए हैं। उन्होंने विवि में अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट दे दी है। डॉ.अनिल यादव ने मंगलवार सुबह कार्यभार ग्रहण किया। नव नियुक्त रजिस्ट्रार का कर्मचारी एवं छात्रों ने मिलकर स्वागत किया। छात्र प्रतिनिधि रोहित नानपुर ने बुके भेंट किया। मुख्य अभियंता इं.मनीष मिश्रा सहित कर्मचारी संगठन से सर्वेात्तम शर्मा, अवधेश त्यागी, राजीव पाल एवं रमेश यादव ने नए रजिस्ट्रार का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...