दरभंगा, जून 11 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौर बेलवाड़ा पंचायत के सत्तार टोला, गौढ़ियारी वार्ड-08 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 146 पर सेविका चयन के लिए 31 मई को आमसभा बुलाई गई थी। सभा प्राथमिक विद्यालय दक्षिणी कसरौड़ में हुई। अध्यक्षता वार्ड सदस्य लाल दाई देवी और वार्ड पंच ने की।सभा के दौरान कुछ ग्रामीणों ने हंगामा किया। उन्होंने आमसभा का पंजी जबरन छीन लिया और फाड़ दिया। मौके पर मौजूद गौड़ाबौराम सीडीपीओ सुशील कुमार साह और महिला पर्यवेक्षिका ने ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा न डालें। सभा शांतिपूर्वक होने दें। इसके बावजूद सभा बाधित हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...