सीवान, जून 2 -- बड़हरिया। प्रखंड के चाप कन्हौली स्थित मस्जिद आयशा में चार जून को रजा ए हबीब कान्फेंस का आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारी स्थानीय स्तर पर चल रही है। तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक मुखिया शबाना परवीन की अध्यक्षता में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि डॉ नौशाद अहमद ने की। बैठक में मंच निर्माण, मेहमानों का ठहराव आदि मुद्दे पर चर्चा की गई। आयोजन सदस्यों के बीच अलग अलग जिम्मेवारी दी गई। डॉ. नौशाद ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य अतिथि, डॉ अशरफ अली, अनवारूल हक, डॉ आरके सिंह, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, डॉ. सोहेल, डॉ नुरुल हक, लड्डन बाबू, मिंटू सिंह होगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...