गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रजापुर गांव में तालाब की जमीन पर कब्जा कर लिया गया। जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डलवाकर अवैध वसूली की जा रही है। यह मामला महापौर के संज्ञान में आया है।उन्होंने जांच कराकर जमीन खाली कराने की बात कही है। रजापुर गांव में निगम का काफी पुराना तालाब है। एक ठेकेदार पर जमीन कब्जाने का आरोप है। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डालकर लंबे समय से अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया संपत्ति विभाग की टीम को मौके पर भेजकर पैमाइश कराई जाएगी। इसके बाद जमीन को कब्जामुक्त कराया जाएगा। तालाब की जमीन पर और किन लोगों का कब्जा है उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। तालाब को हर हाल में कब्जामुक्त कराया जाएगा। कब्जा करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। तालाब को कब्जामु...