रामपुर, नवम्बर 11 -- राजकीय महाविद्यालय रजा नगर में मंगलवार को मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत गुड टच एवं बैड टच विषयक जागरूकता कार्यक्रम' पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर.एस. गिरी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों और युवाओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए तथा किसी भी असहज परिस्थिति में बिना संकोच अपनी बात परिवार या शिक्षकों से साझा करनी चाहिए।महाविद्यालय के प्रो. के.सी. दिवाकर ने भी इस विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम संयोजक डा. पवन सिंह ने कहा कि महान प्रयासों को छोड़कर इस दुनिया में कुछ भी बहुमूल्य नहीं है, इसलिए अ...