मैनपुरी, जून 17 -- क्षेत्र के कुसियारी रजवाह पर धीमी गति से निर्माण कार्य होने के चलते किसानों को परेशानी हो रही है। खेतों में खड़ी मक्का की फसल पानी के अभाव में सूखने लगी हैं। रजवाह में बीते 6 माह से पानी नहीं आया है। किसानों ने डीएम से निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराए जाने की मांग की। कुसियारी रजवाह पर 6 माह पूर्व सिल्ट सफाई व सौंदर्यीकरण व पक्के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। अनुमान था कि यह कार्य 2 माह के अंदर पूरा हो जाएगा और रजवाह में पानी आ जाएगा। लेकिन विभागीय कर्मचारियों व ठेकेदार की लापरवाही के चलते 6 माह हो चुके हैं लेकिन रजवाह पर अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। किसान रामभरोसे, श्यामवीर, कृष्ण चंद्र, रामदास ने बताया कि लंबे वक्त से रजवाह में पानी न छोड़े जाने से गेंहू की फसल का उत्पादन भी प्रभावित हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्...