बागपत, जून 21 -- बुढेड़ा गांव में दोझा बुढेड़ा नहर के रजवाहे में गिरकर मेरठ के कस्तला गांव के अविवाहित बुर्जुग की मौत हो गयी। मृतक गत 15 वर्षों से बुढेड़ा में अपने बहनोई के यहॉ रहता था। शिवकुमार गुरुवार की शाम खेतों पर काम करने गया था। वह देर शाम तक भी घर वापस नही लौटा तो उसके भांजे धीरज और परिवार के लोगों ने उसे गांव में देर रात तक तलाश किया, लेकिन उसका कही कोई पता नही चला। शुक्रवार की तड़के गांव के लड़के जब दौड़ लगाने पहुचें तो उन्होंने रजवाहे के पानी एक व्यक्ति का शव पड़े देखा यह सूचना उन्होंने गांव में दी इस पर धीरज ने वहॉ पंहुचकर उसकी पहचान अपने मामा के रुप में की। बलराज की सूचना पर पहुचीं थाना पुलिस ने शव को रजवाहे से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर जांच की। इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया की मृतक शराब पी लेता था, उन्होंने शराब के न...