बिजनौर, अगस्त 11 -- शाहपुर रजवाहा में युवक का शव पड़ा मिला। परिजनों से हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। थाना प्रभारी सुमित राठी का कहना है कि पीड़ित परिजनों से तहरीर मिली। घटना की गहनता से जांच करके कार्रवाई की जाएगी। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव महसनपुर के समीप स्थित शाहपुर रजवाहा में युवक का शव पड़ा मिला। रविवार को सुबह सात बजे बादीगढ़-सुआवाला मार्ग स्थित महसनपुर चौराहे से आगे सीरियावाली की छोटी नहर में शव पड़ा होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक घटना स्थल सहित शव का निरीक्षण किया गया। मृतक के गले पर चोट का निशान मौजूद थे। मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र गांव चक निवासी विश्वास पुत्र राजाराम (22 साल) के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गले सहित शर...