बुलंदशहर, अगस्त 5 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रीढ़ावली के रजवाहे की पुलिया में एक महिला का शव मिला है। शव की हालत सड़ी-गली अवस्था में थी। राहगीरों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में मृतक महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष पता चलती है। महिला की कई दिन पहले हत्या कर रजवाहे में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रजवाहा गाजियाबाद के मसूरी रजवाहे से जुड़ा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। अभी मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...