मेरठ, जून 9 -- मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर रजवाहे में पशु अवशेष मिलने की सूचना पर पहुंचे गोरक्षा दल व हिंदू संगठनों ने गोवंश के अवशेष होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ब्रह्मपुरी एएसपी व टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया तथा पशु अवशेषों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए। मोहकमपुर स्थित शुक्र पैंठ तिराहा के पास राहगीरों को रजवाहे में पशु अवशेष पड़े दिखाई दिए। जानकारी मिलने पर स्थानीय पार्षद नरेश कश्यप और जय कृष्णा गो सेवा समिति व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अवशेषों को संरक्षित पशु का होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। एएसपी अंतरिक्ष जैन और टीपीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया। गो सेवा समिति सचिव सुमित सेन ने असामाजिक तत्वों द्वारा...