मेरठ, जून 14 -- किठौर। मेरठ से दोस्तों संग रजवाहे में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के कहने पर उसने छलांग लगा दी और ऊपर नहीं आ सका। घटनास्थल से कुछ दूरी पर शव बरामद हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 22 वर्षीय मोहम्मद असद पुत्र इकरामुद्दीन निवासी लिसाड़ीगेट लक्खीपुरा गली-25 शुक्रवार दोपहर अब्दुल आहद, तैमूर व साहिल, वसीम, नजर मोहम्मद के साथ तीन बाइकों से घर निकला और किठौर होते हुए शाहजहांपुर पहुंच गया। सभी शाहजहांपुर-नित्यानंदपुर रास्ते पर स्थित रजवाहे में नहाने पहुंच गए। दोस्तों के कहने पर असद ने रजवाहे में छलांग लगाई पर वह खुद को संभाल नहीं पाया और डूब गया। सभी दोस्त बेखबर नहाते रहे। देर तक नजर नहीं आने पर दोस्तों को असद की...