गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- मोदीनगर। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तहसील पर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि दबंगों ने सरकारी रजवाहे पर कब्जा कर लिया है। इससे खेतों में जलभराव होने से फसल नष्ट होने की कगार पर है। युवा विंग के जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार रजत कुमार को दिया। तहसीलदार ने उन्हें पैमाइश कराकर रजवाहे को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया। मौके पर निर्देश कुमार, अरविंद, जावेद, मनोज, प्रिंस, सुंदर और पुनीत सहित अन्य किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...