बुलंदशहर, अगस्त 28 -- अहार थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में सड़क किनारे रजवाहे की पटरी पर एक 60 वर्षीय साधु का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य। क्षेत्र के गांव रसूलपुर में गुरुवार की सुबह कुछ राहगीरों ने सड़क किनारे रहवाहे की पटरी पर एक 60 वर्षीय साधु का शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना उन्होंने अन्य ग्रामीणों को दी। साधु के शव की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। खबर लगते ही थाना अहार पुलिस भी पहुंच गई और जांच पड़ताल करने लगी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाशी लेते हुए साक्ष्य जुटाए। सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह,जहांगीराबाद थाना प्रभारी रामफल सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। काफी प्रयास के बाद भी श...