हाथरस, अक्टूबर 4 -- सादाबाद। बिसावर पुल के निकट शुक्रवार की तड़के गोठे दघेंटा रजवाहे की पटरी अचानक कट जाने से खेतों में पानी भर गया, जिससे कई किसानों की सैंकड़ों बीघा ज्वार, बाजरा, अरहर की फसल जलमग्न हो गईं। जानकारी के मुताबिक, रजवाहे की पटरी किसान उदयवीर सिंह के खेत के पास से कटी, जिससे कई किसानों की लगभग 150 बीघा अरहर, ज्वार, बाजरा आदि की फसल में पानी भर गया। किसान उदयवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, रामकुमार, योगेश चौधरी, शिव शंकर, सलगा सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, बल्देव आदि किसानों की फसल जलमग्न हो गईं। इनमें से कई किसानों ने खेत बाकी पर लेकर कड़ी मेहनत से फसल तैयार की थी। इन किसानों का कहना था कि उन्होने रात दिन मेहनत कर फसल तैयार की थी, लेकिन पटरी टूटने से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा रजवाहे की...