गाजीपुर, नवम्बर 2 -- गाजीपुर (रेवतीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में शनिवार की देर रात को पानी से भरे ताडीघाट रजवाहा में डूबकर 55 वर्षीय मोहन बिंद की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।जबकि इस हादसे से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पानी से भरे मृतक के शव को बाहर निकाला,शव घर पहुंचते ही पत्नी‌ मीना देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को रात में ही सूचना दे दी।जिसके बाद पुलिस रविवार को घर पहुंच कर परिजनों ,ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। घटना की छानबीन में जुट गई। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की देर शाम मोहन बिंद शौच के लिए गया था। वह काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंचा,तो उसकी खोजबीन शु...