बुलंदशहर, जुलाई 3 -- क्षेत्र के गांव कीरतपुर में राजवाहा की पटरी कटने से खेतों में जलभराव हो गया। जलभराव होने से किसानों को धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर किसान काफी चिंतित हैं। सालाबाद नहर से किरतपुर चौंढेरा के लिए रजवाहा निकला है, जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। बीते दिन हुई बारिश से राजवाहे में अधिक पानी आ गया। पानी का तेज बहाव होने से किरतपुर गौशाला के समीप रजवाहे कि पटरी कट गई। जिससे आसपास के खेतों में जलभराव हो गया। ग्राम कीरतपुर,मदनपुर के किसान जगबीर सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रियेंद्र सिंह, नत्थू सिंह, सोमवीर सिंह, बबलू सिंह,ब्रह्म सिंह,महेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,दीपक,रवि आदि किसानों की करीब 300 बीघा खेत जलमग्न हो गए। किसानों ने रजवाहे की पटरी के कटान को रोकने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। किसान रवि चौधरी...