औरैया, दिसम्बर 8 -- तहसील क्षेत्र के भीखेपुर टड़वा झाल-शेखूपुर मार्ग पर रजवहा की सफाई के नाम पर अवैध मिट्टी खुदाई का मामला सोमवार को तूल पकड़ गया। ग्रामीणों ने भारी आक्रोश जताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि पटरी की उपजाऊ मिट्टी को ट्रैक्टरों में भरकर बेचा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई के नाम पर चल रहा यह खेल अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ग्रामीण राजा सिंह, जयराम, मंजुल पांडेय, कुशमान सिंह समेत कई लोगों का आरोप है कि रजवहा की पटरी की गहराई बढ़ाकर निकाली जा रही उपजाऊ मिट्टी को सिल्ट बताकर बेचा जा रहा है, जबकि विभाग को केवल अयाना रजवहा की सिल्ट हटाने की ही अनुमति है। रोशनपुर रजवहा की सफाई के लिए कोई स्वीकृति नहीं ह...