कौशाम्बी, दिसम्बर 10 -- नहर विभाग की लापरवाही से माइनर व रजबहों की सिल्ट सफाई नहीं हो रही थी। ठेकेदार आधा अधूरा काम कराकर गायब हो चुका था। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने बुधवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो सीडीओ ने अपने तेवर दिखाए। नतीजतन नहर विभाग के एसडीओ अपनी टीम के साथ पहुंचे, साथ ही बीडीओ भी टीम के साथ पहुंचे। जांच में लापरवाही सामने आई। नहर विभाग ने लापरवाही का सारा ठीकरा सिंचाई विभाग के ठेकेदार पर फोड़ा है। निचली राम गंगा कमांड नहर से संबंधित माइनरों व रजबहों की सफाई का काम शुरू हो चुका है। सिल्ट सफाई के लिए बाकायदा ठेका हुआ है। आधे से ज्यादा नहर का क्षेत्र फतेहपुर प्रखंड में आता है। ठेका फतेहपुर से ही आवंटित होता है। ठेका मिलते ही ठेकेदारों ने काम शुरू किया, लेकिन हर बार की तरह अबकी बार भी ठेकेदारों ने आधा अधूरा ही काम...