उन्नाव, दिसम्बर 15 -- उन्नाव। शारदा नहर से निकले कोईथर रजबहा की सफाई में ग्रामीणों ने खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सिल्ट सफाई के नाम पर कागजी कोरम पूरा किया गया है। शारदा नहर पुरवा ब्रांच से गौरा के पास से कोईथर रजबहा निकला है। इससे बरिगवां, मैता, पाड़नखेड़ा, लालपुर, देवरी, अजरायलखेड़ा, लहिया आदि गांव के किसान फसलों की सिंचाई करते हैं। रजबहा की सफाई सिंचाई विभाग की ओर से कराई जा रही है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सफाई खानापूर्ति बनकर रह गई है। कई स्थानों पर मिट्टी को सही तरीके से नहीं निकाली गई। इससे नहर की गहराई नहीं बढ़ी और ना ही नहर चौड़ी हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई के दौरान निकली सिल्ट को नहर किनारे ही छोड़ दिया गया है। इससे बारिश या हल्की हवा में वह दोबारा नहर में गिरने का खतरा बना है। कुछ जगहों पर मशी...