संभल, सितम्बर 22 -- डीएमएम शुगर मिल में सोमवार को आगामी गन्ना पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों के तहत विधिविधान से बॉयलर पूजन संपन्न हुआ। मिल प्रशासन ने संभावना जताई है कि गन्ना पेराई सत्र अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा। मिल के बॉयलर हाउस में आचार्य पं. शिवभक्त शर्मा और पं. देवेंद्र पाठक ने पूजन कराया। इस अवसर पर मुख्य यजमान की भूमिका आशीष कुमार शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक प्रशासन राजन दीक्षित, संजीव कुमार, अवतार सिंह, संतोष कुमार, पंकज गुप्ता, योगेश गुप्ता, वसीम अहमद, अवधेश दुबे समेत अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...