संभल, नवम्बर 2 -- गवां। रजपुरा के केशरपुर तिराहे से गवां-संभल चौराहे तक की खस्ताहाल सड़क पर आखिरकार मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। हिंदुस्तान समाचार पत्र में 27 अक्तूबर को "जर्जर सड़क पर बढ़ा हादसों का खतरा" हेडिंग से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपने के तीन दिन बाद ही संबंधित विभाग हरकत में आ गया और शनिवार सुबह से सड़क मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया। रजपुरा के केशरपुर तिराहे से गवां संभल चौराहे तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क पिछले कई महीनों से पूरी तरह जर्जर पड़ी थी। सड़क पर आधे से एक फीट तक गहरे गड्ढे बन गए थे, जिनसे होकर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते थे। गड्ढों में फंसने से आए दिन छोटे वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे थे और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी। सड़क की दुर्दशा को लेकर हिंदुस्तान ने इस मुद्दे को 27 अक्तूबर के अंक में प्रमुखता से उठाया था। खब...