लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। शारदानगर के रजनी खंड सेक्टर-8 में बुधवार रात टूटी सड़क पर बाइक फिसलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में डेढ़ साल से चल रहे अंडरग्राउंड नाला और बिजली केबल बिछाने के अधूरे कार्य के कारण सड़कें बेहद खराब स्थिति में हैं और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अब तक तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। बंगला बाज़ार निवासी 32 वर्षीय सुजीत तिवारी बुधवार शाम बच्चों को ट्यूशन छोड़कर घर लौट रहे थे। रास्ते में गिट्टी और मिट्टी से भरी टूटी सड़क पर बाइक फिसल गई, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में उनके चेहरे, हाथ और ज़ुबान पर गहरी चोटें आईं और नाक व ज़ुबान पर कई टांके लगाए गए हैं। शुक्रवार को उनकी सर्जरी प्रस्तावि...