जहानाबाद, सितम्बर 2 -- घोसी, निज़ संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की घोषी नगर इकाई का गठन हुआ। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष के रूप में रजनीश कुमार तथा नगर मंत्री के रूप में हरेराम कुमार को दायित्व प्रदान किया गया। सह मंत्री ध्रुव कुमार और गोपाल कुमार को बनाया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सुरजीत कुमार उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में पुराने नगर इकाई को औपचारिक रूप से भंग करते हुए नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा की और संगठन की नीतियों तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला संयोजक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो गंगा की अविरल धारा की भांति निरंतर प्रवाहमान होकर समाज में राष्ट्रवादी शिक्षा, चरित्र निर्माण और छात्रहित की दिशा में कार्य कर ...