प्रयागराज, अप्रैल 3 -- रजनीश अग्रवाल ने गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे पश्चिम रेलवे के मुख्यालय में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक भाड़ा विपणन के पद पर कार्यरत थे। रजनीश अग्रवाल से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक के पद पर हिमांशु बडोनी कार्यरत थे। उनका स्थानांतरण उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पद पर हुआ है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम सभी को पूर्व की भांति टीम भावना के साथ कार्य करना होगा और प्रयागराज मंडल को और ऊंचाइयों पर ले जाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...