भदोही, नवम्बर 5 -- भदोही, संवाददाता। कालीन कारोबार से जिले की पहचान है। लेकिन अब बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता के झंडे गाड रहे है। गत दिनों आए सीए फाइनल के परिणाम में शहर के नेशनल इंटर कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डा. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के छोटे पुत्र रजनीश अग्रहरि ने परीक्षा पास कर भदोही का मान बढ़ाया। परिणाम आते ही घर बधाई देने वाले का तांता लगा रहा। रजनीश को मिठाई खिलाकर इस सफलता पर बधाई दी। रजनीश ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। वह रोज 13 से 14 घंटे पढ़ाई करते थे। उन्होंने हाईस्कूल 2016 में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल से 95 फीसदी अंक और इंटरमीडिएट की परीक्षा ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल से 2018 में 92 फीसदी अंक प्राप्त किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...