गढ़वा, अगस्त 4 -- श्रीबंशीधरनगर। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पद के लिए रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नाम का प्रस्ताव अशोक जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद और आशीष कुमार ने किया। मांकन दाखिल करने के बाद रजनीकांत ने कहा कि वह व्यापारियों के हित में कार्य करने के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सभी व्यपारियो का पूरा समर्थन मिल रहा है। नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे। उक्त अवसर डॉ. धर्मचंद अग्रवाल, कामता प्रसाद, मंटू प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, संजीत कुमार छोटू, ओमप्रकाश मुन्ना, आशीष अग्रवाल, अजय मुखिया, मिंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...