वाराणसी, अगस्त 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कमच्छा स्थित प्राचीन बटुक भैरव मंदिर में रविवार को हरियाली एवं जल विहार शृंगार का आयोजन हुआ। रजत सिंहासन पर विराजमान बाबा का दिव्य दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। 'हर-हर महादेव के घोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। प्रातः पांच बजे बाबा के पंचामृत स्नान के बाद मंगला आरती हुई। इसी के साथ दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया। बाबा के अलौकिक बालस्वरूप को श्रद्धालु अपलक निहारते रहे। रात 9 बजे महंत राकेश पुरी ने सवा किलो कपूर और 1008 बातियों से महाआरती कराई। इस दौरान 51 भक्तों ने एक साथ डमरू निनाद किया। शृंगार उत्सव के लिए मंदिर के गर्भगृह, प्रांगण और मुख्यद्वार को विशेष रूप से सजाया गया था। विभिन्न फूलों की मालाओं, पत्तियों और फलों की सजावट ने अद्भुत छटा बिखेरी। मंदिर के बाहर गुफा रूपी मार्ग बनाया गया, ज...