गाजीपुर, जनवरी 25 -- कठवामोड़। जिले के चौरंगी चक गांव निवासी और वर्तमान में प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनात हेड कांस्टेबल अंगद गिरि को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2011 बैच के मुख्य आरक्षी अंगद गिरि गंगानगर जोन की सर्विलांस सेल में कार्यरत हैं। उनके शौर्य और सराहनीय सेवाओं के आधार पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से उन्हें प्रशंसा चिन्ह रजत पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान प्रयागराज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों की ओर से दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय लखनऊ से 715 चयनित कर्मियों की सूची जारी की गई है, जिसमें अंगद गिरि का नाम भी शामिल है। साधारण परिवार से आने वाले अंगद गिरि की इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है। सूचना मिलते ही परिजनों और शु...