बागपत, सितम्बर 16 -- वाराणसी में समापन हुई अंडर-14 सीबीएसई राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में हिम्मतपुर सुजती के हर्ष राठी ने शॉटपुट (गोला फेंक )में रजत पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। सोमवार को गांव में खिलाड़ी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। हिम्मतपुर सुजती गांव के खिलाड़ी हर्ष राठी ने वाराणसी में 10 से 13 सितंबर तक समापन हुई अंडर-14 सीबीएसई राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में 13.5 मीटर के शॉटपुट इवेंट में रजत पदक जीता। सोमवार को गांव में खिलाड़ी हर्ष राठी का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। चेयरमैन प्रतिनिधि उपेंद्र राठी, ग्राम प्रधान सनुज राठी, किरतपाल, राठी, संजीव राठी, जितेंद ठेकेदार, रविन्द्र राठी, जयवीर, इकबाल सिंह अमरपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...