पौड़ी, जून 1 -- राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। रविवार को आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। रविवार को आयोजित स्कूल के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया। उन्होंने छात्रों को उत्साहबर्धन करते हुए कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यालयों के छात्र पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। विशिष्ट अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने विद्यालय प्रबंधन के ...