पाकुड़, नवम्बर 14 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। झारखण्ड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रखंड के नावाडीह पंचायत अंतर्गत बांसजोरी में जलछाजन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जलछाजन समिति के सदस्यों एवं हितग्राहियों द्वारा अपने-अपने टोले से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम स्थल तक निकाली गई। इस दौरान जल संरक्षण पर आधारित स्लोगन, नारे और कलश यात्रा ने वातावरण को जन-जागरूकता किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भूमि संरक्षण पदाधिकारी सूचित एक्का एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए झारखण्ड के इतिहास, गौरव गाथा, आंदोलनकारियों के योगदान तथा राज्य की स्थापना की पृष्ठभूमि पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने रजत जयंती वर्ष को राज्य की संस्कृति, परंपरा और विरासत के संरक्षण का प्रतीक बताया। कार्यक्र...