लातेहार, नवम्बर 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना के उपलक्ष परआयोजित झारखंड की रजत जयंती समारोह की सफलता को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ चंदन प्रसाद ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में रजत जयंती समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 11 नवंबर मंगलवार को मनरेगा, 12 नवंबर बुधवार को ग्रामीण आवास, 13 को जलछाजन एवं 14 नवंबर को जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित होगी। जिसमें प्रभात फेरी, विशेष रोजगार दिवस, लाभार्थियों का सम्मान, संकल्प सभा, स्वीकृति पत्र वितरण, गृह प्रवेश कार्यक्रम, जलछाजन रैली सह कलश यात्रा, झारखंड की इतिहास व गौरव गाथा, जल छाजन गीत, शपथ जैसे कई कार्यकम आयोजित होंगे। मौके पर अंचल निरीक्षक महेश...