टिहरी, नवम्बर 23 -- मुख्यमंत्री शहरी अवस्थापना विकास योजना के तहत नगर पंचायत घनसाली में देवभूमि रजत जयंती पार्क की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। शासन ने इसके लिए 68.40 लाख के इस्टीमेट के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में 60 प्रतिशत धनराशि 41 लाख 4 हजार रूपये जारी किए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने बताया कि प्रत्येक नगर निकाय में सरकार देवभूमि रजत जयंती पार्क बनाने जा रही है। प्रथम चरण में 12 नगर निकायों में यह पार्क बनाए जाएंगे जिसके लिए कुल 12 करोड़ 33 लाख 56 हजार रूपये के सापेक्ष 5 करोड़ 47 लाख रूपये की धनराशि निर्गत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर गौशाला और भैंस्वाड़ा पुल के निकट यह पार्क बनाया जाएगा। जिसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। बताया कि करीब 718 वर्ग मीटर भूमि पर भव्य पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए टेंड...