रुडकी, अप्रैल 20 -- रामनगर स्थित श्री हरि कृपा सेवा सदन की ओर से नगर आयुक्त को पत्र जारी कर उनके यहां बनने वाले रजत जयंती पार्क निर्माण का विरोध किया। उन्होंने इस पार्क के निर्माण के लिए केशव पार्क और हरि कृपा पार्क का विलय किए जाने का भी विरोध किया। कहा कि इस पार्क के निर्माण से इन दोनों पार्कों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रजत जयंती पार्क का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इस पार्क का निर्माण केशव पार्क और हरि कृपा पार्क को विलय करके किया जाना है। यदि इस तरह से पार्क बनाया जाता है तो इससे केशव पार्क व हरि कृपा पार्क जो कि यहां के बुजुर्गों के नाम से जुड़े हैं, वह खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनके क्षेत्र में पार्क की जरूरत से ज्यादा पुलिस पीकेट की जरूरत है। इसलिए क्षेत्र ...