हरिद्वार, नवम्बर 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती सप्ताह के तहत जिला प्रशासन की ओर से सोमवार शाम हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड पर विशेष गंगा आरती की गई। इस दौरान 25 दीप दान और 25 शंखनाद कर शुभारंभ किया गया। ब्रह्मकुंड परिसर में रजत जयंती की विशेष सजावट और मंत्रोच्चार व शंखनाद के बीच गंगा आरती संपन्न हुई। सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मां गंगा की आरती में भाग लिया और प्रदेश व जनपद की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने 25 वर्षों में विकास और जनकल्याण के क्षेत्र में नई मिसालें कायम की हैं। आने वाला समय प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला होगा। कार्यक्रम में श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, पुरोहित गण सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे।...