पाकुड़, नवम्बर 14 -- महेशपुर। झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य भर में रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में प्रखंड अंतर्गत स्थित पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवीनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत, प्राचार्य सफीक मुल्ला सहित अन्य सहयोगी शिक्षक ने संयुक्त रुप से दीप-प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, भाषण आदि के माध्यम से झारखंड की कला संस्कृति को प्रस्तुत किया। साथ ही संथाली परंपरा के अनुसार अतिथि स्वागत कुटुंब स्वागत, बड़े चाचा-मामा, भैया का स्वागत, नमस्कार की झांकी प्रस्तुत किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा छठ पूजा की भी झांकी तैयार की गई। इस दौर...