चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- मनोहरपुर। झारखण्ड राज्य के रजत जयंती समारोह पर गुरुवार को शहरी क्षेत्र स्थित एसएसआईपी 2 उच्च विद्यालय में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य संध्या सुरीन ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर संबोधन करते हुए उन्होंने झारखंड की स्थापना व उसके पीछे वर्षों के संघर्ष की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा की झारखण्ड अपनी प्रकृतिक सुंदरता के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां की जनजातीय परम्परा व विशेषता पर भी विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने झारखण्ड के 25वें स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी। मौके पर स्कूल छात्रों द्वारा पारम्परिक गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारम्परिक वेशभूषा में फैंसी ड्रेस का आयोजन भी हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...