गिरडीह, नवम्बर 12 -- गांडेय, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य भर में रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में गांडेय बाजार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय गाण्डेय में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष शबाना आजमी, प्राचार्य जेपी गुप्ता, शिक्षकों तथा बाल सांसद के प्रधानमंत्री चांदनी फरहत ने संयुक्त रुप से दीप- प्रज्ज्वलित करके किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्राओं के द्धारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । छात्र - छात्राओं ने नृत्य, भाषण आदि के माध्यम से झारखंड की कला संस्कृति को प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र - छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका चन्द्रमा कुमारी और शिक्...