हरिद्वार, नवम्बर 9 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों ने रामपुर तिराहा पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा ने कहा कि 25 वर्ष बाद भी राज्य में बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार की समस्याएं जस की तस हैं। उन्होंने आंदोलनकारियों के लिए विशेष सम्मान योजना और पेंशन की मांग की। राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 30 दिन में ठोस विकास योजना लाने की मांग की, जिसमें पलायन रोकथाम, रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा सुधार शामिल हो। श्रद्धांजलि देने वालों में ममता सिंह, ललित श्रीवास्तव, मौ. सावेद, वजीम मलिक, अजमत मलिक, जावेद मलिक और जमशेद मलिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...