रुडकी, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष में शुक्रवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सालियर में रंगोली, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्रों ने रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का सुंदर प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड की संस्कृति, विकास और गौरव को अपने कार्यों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोलियों, प्रभावशाली निबंधों और प्रेरणादायक पोस्टरों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अर्चना सैनी, सायमा बानो, राकेश कुमार, सलीम अहमद और प्रधानाध्यापक रविन्द्र ममगाई उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और राज्य स्थापना दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उत्तराखंड के विकास में सक्रिय योगदान देने क...