गिरडीह, नवम्बर 15 -- बगोदर, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के 25 साल पूरा होने पर रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को महोत्सव के चौथे दिन सोहराय पेंटिंग एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया। बगोदर टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने शिरकत कर सोहराय आधारित पेंटिंग एवं क्वीज प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने टैलेंट को दिखाया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। मौके पर बीडीओ निशा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थी। उन्होंने बच्चों के टैलेंट की प्रशंसा की और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने भी बच्चों की प्रतिभा की तारीफ की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...