अररिया, अगस्त 25 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर दो दशक से अधिक के सफर पर निरंतर आगे बढ़ रहे न्यूरो कार्डियो एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल शनिवार को एक समारोह के साथ अपनी रजत जयंती मनाई। समारोह में नेपाल के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि निजी स्वास्थ्य संस्थानों को व्यावसायिक ज़िम्मेदारियों के साथ-साथ सेवा वितरण को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों का पहला कर्तव्य, विशेष रूप से गरीबों और असहायों को, गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार और निजी क्षेत्र स्वास्थ्य संस्थानों के लिए आवश्यक कानूनी ढाँचा तैयार करने में सहायता के लिए तैयार हैं।समारोह में अस्पताल के संचालक डा. बीरेंद्र कुमार बिष्ट , डॉ. अनीशा बिष्ट ने आने वाले दिनों ...