लातेहार, नवम्बर 11 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार में झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर मंगलवार को रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख सुशीला देवी, जिप सदस्य संतोषी कुमारी, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष मो. नसीम अंसारी, सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मनरेगा योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वालो की प्रशंसा की गई। मौके पर बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ लवकेश सिंह और उक्त अतिथियों के द्वारा चयनित रोजगार सेवक, लाभुक सहित 20 लोगों को योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में रोजगार सेवक मनीष कुमार, कमलेश सिंह, दीदी बगिया की नीलम देवी, लाभुक राजू परहिया, अख्तर अंसारी सहित समूह की महिला आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्...