नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- बिग बॉस फेम और टीवी एक्टर आसिम रियाज हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। आसिम को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी आए दिन सामने आती रहती है। फिर चाहे वो बिग बॉस घर में कंटेस्टेंट संग उनका झगड़ा रहा हो या फिर खतरों के खिलाड़ी के दौरान उनका होस्ट रोहित शेट्टी संग विवाद। इसी बीच अब आसिम एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। आसिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके और बिग बॉस ओटीटी फेम अभिषेक मल्हान के बीच जमकर झगड़ा होता है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देख फैंस भी हैरान हैं।आसिम रियाज से भिड़े सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 'बैटलग्राउंड' शो के दौरान का है। इस वीडियो में रुबीना दिलैक, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान अपना दम दिखा रहे हैं। ऐसे में 'बैटलग्रा...