जमशेदपुर, फरवरी 25 -- रजक समाज जमशेदपुर ने संत गाडगे की 149वीं जयंती कुडी मोहंती ऑडिटोरियम कदमा में रविवार को मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांके के विधायक सुरेश बैठा ने दीप जलाकर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद महिला शाखा की सदस्यों ने संत गाडगे बाबा और डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। इस मौके पर समाज ने गाडगे बाबा के स्वच्छता के संदेश को अपनाने, कर्ज लेने से बचने और शिक्षा को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर सभागार में मौजूद समाज के सभी लोगों ने जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही कठिनाई को दूर करने को लेकर आवाज बुलंद की। इस मामले में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के प्रयास के लिए उनका आभार जताया। साथ ही इस समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने और अदालत की शरण लेने का संकल...