बेगुसराय, अगस्त 29 -- बेगूसराय। मशाल-2024 प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रचियाही का प्रदर्शन शानदार रहा। गुरुवार को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में अयोजित जिलास्तरीय कबड्डी अंडर-14 बालिका वर्ग की जिला चैंपियन बेगूसराय प्रखण्ड की टीम राही। एचएम संजय कुमार पोद्दार ने बताया कि सदर प्रखण्ड बेगूसराय की सात सदस्यीय टीम में सारे प्रतिभागी खिलाड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय रचियाही के ही थे। फाइनल राउंड में तेघड़ा को 47-21 से हराया। पुरस्कार वितरण के समय प्रतिभागी कुमारी अंकिता, आसना, पूजा, खुस्मिता, अंजलि, सोनम, निकिता के अलावा विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार, संतोष कुमार, रामरमण सिंह, अवधेश कुमार, राकेश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...