सहारनपुर, अगस्त 9 -- आरके पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन कर छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों का दायित्व देते हुए उन्हें कर्तव्य के प्रति निर्वहन को शपथ दिलाई गई। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। शुक्रवार को को स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रचित पुंडीर हेड ब्वाय और अक्षिका त्यागी हेड गर्ल चुने गए। जबकि वाइस हेड ब्वाय त्रिदेव और वाइस हेड गर्ल इच्छा को बनाया गया। जूनियर हेड ब्वाय अर्णव त्यागी व हेड गर्ल आराध्या पाठक, वाइस हेड ब्वाय कन्हैया व वाइस हेड गर्ल माही त्यागी बनीं। इस दौरान छात्र परिषद के सदस्यों को बैच और पद प्रदान करने के बाद विद्यालय के नियमों और कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन राजेश चौहान, डा. कुलदीप राणा और प्रधाना...