बदायूं, सितम्बर 17 -- एसडीबी पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच के दोनों सेक्शन में डांडिया स्टिक्स सजावट प्रतियोगिता करायी गयी। गायत्री मिश्रा एवं पूजा सिंह ने बच्चों को आकर्षक व रचनात्मक सजावट के लिए उपयोगी सुझाव दिए। बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और सृजनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए डांडिया स्टिक्स को बेहद सुंदर व आकर्षक रूप प्रदान किया। प्रतियोगिता में आदिति, आदर्श, पर्थ, अवनी, मोहिनी, माहि, दक्ष, गरिमा, शौर्य, आराध्या, अनुभव, कावेरी, अथर्व, अनुष्का और आयुष आदि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य मीनू बत्रा, डायरेक्टर अखिलेश वार्ष्णेय, शारदा बवेजा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...